
मुंबई: राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अभिनीत ‘RRR’ भारत में बड़ा धमाका करने के बाद अब जपान में भी धूम मचा रही हैं। फिल्म ने जापान में भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है। साथ ही फिल्म ने एशियाई देश में किसी भारतीय फिल्म के लिए पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया है। वैराइटी ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने रिपोर्ट में बताया कि, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ने देश में अपने पहले सप्ताह में जेपीवाई 73 मिलियन, जो लगभग 4 करोड़ 7 लाख रुपये के बराबर है की कमाई की है। साथ ही फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 फिल्मों में अपनी जगह बनाने के कामियाबी हासिल की है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रजनीकांत अभिनीत साल 1995 की मसाला फिल्म ‘मुथु’ जापानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। रजनीकांत की ‘मुथु’ जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। जिसने 1998 में जेपीवाई 400 मिलियन (22 करोड़ 30 लाख रुपये) का कलेक्शन अपने नाम किया था। एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन भी जापान में काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म ने जेपीवाई 300 मिलियन यानी 16 करोड़ 73 लाख रुपये का बिजनेस किया था।
बता दें, राम चरण और जूनियर एनटीआर की ‘RRR’ इसी महीने 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म से जुड़ी पूरी टीम जापान पहुंच गए थे। वहीं से कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते दिखाई दिए थे।