Joe Biden said Instead of protecting lives of civilians in Gaza Netanyahu is causing harm to Israel
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

Loading

नैरोबी. अमेरिका की पहली महिला नागरिक (राष्ट्रपति की पत्नी) जिल बाइडन ने बिल्कुल स्पष्ट संकेत दिया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को एक खास साक्षात्कार में इस बात का संकेत दिया। वैसे तो जो बाइडन काफी पहले ही कह चुके हैं कि उनका राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उतरने का इरादा है लेकिन उन्होंने अबतक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वैसे उन्होंने इन प्रश्नों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है कि क्या वह राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए बहुत बुजुर्ग हो गये हैं। वह दूसरे कार्यकाल के आखिर तक 86 साल के हो जायेंगे।

जिल बाइडन ने कहा, ‘‘वह (जो बाइडन) कहते हैं कि उन्होंने अपना सफर पूरा नहीं किया है।” जिल बाइडन अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा के तहत दूसरे एवं आखिरी पड़ाव में नैरोबी में थीं।

जिल बाइडन ने कहा, ‘‘उन्हें कितनी बार कहना होगा ताकि आपको विश्वास हो।” बाइडन के सहयोगियों का कहना है कि प्रथम चंदा संग्रहण दौर के समापन के बाद अप्रैल में यह घोषणा की जा सकती है।

बताया जाता है कि प्रथम महिला की राष्ट्रपति बाइडन के भावी कार्यक्रम के संदर्भ में अहम भूमिका रहती है। जिल बाइडन ने हंसते हुए कहा, ‘‘(इसीलिए) क्योंकि मैं उनकी पत्नी हूं।” हालांकि उन्होंने इस सवाल को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति पद के लिए पुन: चुनाव में उतरा जाए, इस विषय में उनका निर्णायक अहम होगा। (एजेंसी)