Landslide
Representative Photo

    Loading

    त्लालनेपांतला (मेक्सिको): मेक्सिको शहर (Mexico City) के बाहरी इलाके में शुक्रवार को पहाड़ के दरक जाने से घनी आबादी वाले इलाके में बड़े-बड़े पत्थर गिरे और इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई तथा 10 लोग लापता (Missing) हैं। भूस्खलन के कारण यहां तीन मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर मलबा जमा हो गया और दमकलकर्मी इस मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

    त्लालनेपांतला के मेयर रेसियल पेरेज क्रूज ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की है।” मेक्सिको राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि कम से कम 10 लोग लापता हैं।

    इस घटना से पहले, मध्य मेक्सिको में कई दिन तक भारी बारिश हुई थी। मंगलवार रात को यहां भूकंप भी आया था जिसकी तीव्रता सात मापी गई थी।