The restrictions imposed due to Corona in Germany were further relaxed, appealing to the countrymen to behave responsibly
File

    Loading

    बर्लिन: जर्मनी (Germany) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अप्रैल मध्य तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कई नए प्रतिबंध लगाए गए हैं तथा ईस्टर पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।

    देश के 16 राज्यों के गवर्नरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार चली लंबी बातचीत के बाद चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि पूर्व में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे। कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाए गए प्रकार के फैलने के बाद जर्मनी में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है।

    मर्केल ने बर्लिन में कहा, “हम महामारी के नए प्रकार से जूझ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम नए वायरस से मुकाबला कर रहे हैं जो पहले जैसा है लेकिन इसका स्वभाव अलग है। यह अधिक घातक और संक्रामक है तथा लंबे समय तक संक्रामक रह सकता है।”