Lockdown Updates : Dangerous form of corona in Mizoram, complete lockdown in AMC area amid rising Covid-19 cases
File

    Loading

    बीजिंग: चीन में एक दिन पहले के मुकाबले मंगलवार को कोरोना वायरस (Lockdown in China) संक्रमण के दोगुने दैनिक मामले सामने आए। चीन, वैश्विक महामारी के शुरुआती दिनों के बाद से अब तक के सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है। बताना चाहते हैं कि मंगलवार को चीन में कोरोना के 5,280 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के  5,280 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उससे एक दिन पहले 1,337 दैनिक मामले सामने आए थे। चीन में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ‘स्टील्थ ओमीक्रोन’ स्वरूप के कारण संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में संक्रमण के सबसे अधिक 2,601 नए मामले सामने आए हैं। 

    एनएचसी के मुताबिक राष्‍ट्रीय आंकड़े में ओमीक्रोन के प्रसार के चलते इजाफा हुआ है, कोविड के चलते सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र जिलिन प्रांत ही है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण 10 शहरों में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। इनमें टेक हब बन चुके शहर शेनजेन का भी समावेश है। 

    चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। अधिकारियों की तरफ से एहतियातन कई कदम प्रशासन ने उठाए हैं, शंघाई के स्‍कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।