Mexican president Andrés Manuel López Obrador announces he has Covid-19 for second time

राष्ट्रपति ओब्रादोर ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

    Loading

    मेक्सिको सिटी, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर (Andrés Manuel López Obrador) ने सोमवार को बताया कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस (Corona Positive) से संक्रमित हो गए हैं। राष्ट्रपति ओब्रादोर ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले वर्ष की शुरुआत में भी वह संक्रमित पाए गए थे।

    राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘‘ हालांकि लक्षण मामूली हैं, फिर भी मैं पृथक रहूंगा और अगले आदेश तक सभी बैठकें ऑनलाइन करूंगा। इस दौरान, गृह मंत्री एदान ऑगस्तो लोपेज़ हर्नांडेज़ मेरी तरफ से संवाददाता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।” इससे पहले, राष्ट्रपति ने मेक्सिको के लोगों से कहा था कि अगर आप में लक्षण है, तो यह मानकर चलें कि आप संक्रमित हैं।

    पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में 186 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। ओब्रादोर ने दावा किया कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ एक ‘‘छोटा कोविड है’, इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और संक्रमण से मौत के मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं। (एजेंसी)