Iceland volcano, Mount Fagradalsfjall
File Photo

    Loading

    मुंबई: आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेकजाविक के पास फाग्रादाल्सफजाल ज्वालामुखी (Volcano) फट गया है। बताया जा रहा है कि ये ज्वालामुखी करीब 800 साल बाद फटा है जिसके चलते इलाके में कई किलोमीटर तक इसका लावा (Lava) बह रहा है। ज्वालामुखी का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है।

    बता दें कि, ये वीडियो ड्रोन कैमरे की मदद से बनाया गया है और जानेमाने फोटोग्राफर एंटोनी क्विंटानो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। वैसे बता दें कि, आइसलैंड स्थित रेक्याविक से करीब 40 किलोमीटर दूर ज्वालामुखी फटा है।

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, ज्वालामुखी फटने के बाद से लगातार खौलता हुआ लावा आस-पास के सभी इलाकों में फैलता जा रहा है।

    एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, यह ज्वालामुखी करीब 800 साल से नहीं फूटा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, ये वीडियो फोटोग्राफर ने ड्रोन की मदद से काफी करीब से कैप्चर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे ज्वालामुखी फटने के बाद लगातार आग जैसे दहकता हुआ लावा बाह रहा है।