
बीजिंग: चीनी रक्षा मंत्रालय (Chinese Defense Ministry) के प्रवक्ता कर्नल तान केफेई (Colonel Tan Kefei) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और चीन (India-China) पूर्वी लद्दाख (Ladakh) से सैनिकों (Soldiers) की वापसी पर चर्चा के लिए नौवें दौर की कमांडर स्तर (Commander Level) की वार्ता (Talks) करने के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।
तान ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच आठवें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता के बाद से ही दोनों पक्षों ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों की वापसी पर चर्चा जारी रखी है और सीमा पर तैनात सैनिकों के प्रबंधन को मजबूत किया है।
चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए उनके बयान के अंशों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य तौर पर स्थिर है। उन्होंने कहा कि चीन सैन्य और कूटनीतिक माध्यमों से भारत के साथ वार्ता कायम रखने का इच्छुक है।