Representative Photo
Representative Photo

    सिउदाद विक्टोरिया (मैक्सिको). उत्तरी मैक्सिको में अमेरिकी (Northern Mexico Bus Accident) सीमा के पास मरीजों को ले जा रही एक बस के पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। मेटामोरोज शहर के ‘मैक्सिकन सोशल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट’ ने यह बस किराए पर ली थी।

    मरीजों को विशेष इलाज के लिए न्यूवो लियोन (Nuevo Levon) ले जाया जा रहा था, जब मंगलवार को यह हादसा हुआ। बस में मरीजों के रिश्तेदार भी सवार थे। टमौलिपस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख पेड्रो ग्रैनादोस (Pedro Granados) ने कहा कि रिनोसा शहर में सीमा पुल के पास एक घुमावदार मोड़ पर यह हादसा हुआ। बस चालक सहित नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायल हुए 10 लोगों में से कुछ की हालत स्थिर तो कुछ की गंभीर बनी हुई है। (एजेंसी)