दर्दनाक: शरीर पर थे कीड़े-मकोड़े, लेकिन चल रहे थी सांसे, नवजात बच्ची की कहानी जान कांप उठेगी रूह

    Loading

    नई दिल्ली: कई बार ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है। जिसे सुनकर हम चौंक जाते है। कहते है ना वक्त के पहले जन्म होता है और नहीं वक्त के पहले मृत्यु होती है। चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो। जी हां थाईलैंड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक खतरनाक जंगल में नवजात बच्ची मिली जिसके शरीर पर की तरह के कीड़े रेंग रहे थे, लेकिन उस बच्ची की सांसे चल रही थी। ये नवजात बच्ची अपने जिंदगी से लड़ रही थी। जैसे ही इस दर्दनाक अवस्था में लोगों ने उस बच्ची को देखा वैसे ही उठा लिया।   

    जंगल में मिली नवजात बच्ची 

    दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना थाईलैंड की है। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना थाईलैंड के क्राबी प्रांत की है। यहां स्थित एक जंगल के पास कुछ स्थानीय लोग पेड़ों से रबर इकट्ठा करने गए थे, तभी उन्होंने उस नवजात बच्ची को देखा। बच्ची जिस जगह पड़ी हुई थी उस क्षेत्र में कोबरा और अजगर जैसे खतरनाक जानवर पाए जाते हैं और ऐसे अवस्था में बच्ची वहां पड़ी मिली। बच्ची को देखते ही वहां हड़कंप मच गया।

    सही सलामत है बच्ची 

    इतना ही नहीं बल्कि इस बच्ची के ऊपर तमाम प्रकार के कीड़े मकौड़े घूम रहे थे। इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो पहले ये लगा कि शायद यह बच्ची मर चुकी है लेकिन जब नजदीक जाकर देखा गया तो उसकी सांसें चल रही थीं। तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई और उस बच्ची का रेस्क्यू किया गया। एम्बुलेंस लेकर पहुंची एक टीम ने तुरंत बच्ची का इलाज शुरू किया। नवजात के चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। जैसे ही बच्ची को उठाया, वह रोने लगी।

    डॉक्टरों के निगरानी में बच्ची 

    आपको बता दें कि इस बच्चे के बारे में बताया गया कि यह नवजात बच्ची लगभग दो दिनों से वहां पड़ी हुई थी। फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत ठीक है। अपने एक बयान में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की मां की तलाश की जा रही है। आस-पास के अस्पतालों से भी पता लगाया जा रहा है कि हाल फिलहाल में वहां किसी महिला ने बच्ची को जन्म नहीं दिया है या नहीं। हालांकि ऐसे दर्दनाक अवस्था में दो दिन बिना दूध के रही इस बच्ची सही सलामत है।