Pakistan court issues arrest warrant against Actress Saba Qamar
Photo:Instagram

    Loading

    लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) की एक ऐतिहासिक मस्जिद (Mosque) पर डांस (Dance) का वीडियो (Video) शूट करना पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर (Pakistani Actress Saba Qamar) को भरी पड़ गया है। “हिंदी मीडियम” फिल्म की अदाकारा सबा कमर पर दर्ज एक मामले में बुधवार को कोर्ट (Court) ने अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant) जारी कर दिया है। लाहौर (Lahore) के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कमर और बिलाल सईद के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों लगातार अदालत की सुनवाई में पेश होने से बच रहे थे। 

    बता दें कि, पिछले साल लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को ‘अपवित्र’ करने के आरोप में सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर के अनुसार, दोनों ने मस्जिद के सामने नाचने का एक वीडियो शूट किया था। इस घटना पर पाकिस्तान के लोगों ने भी नाराजगी जताई थी। 

    पंजाब प्रांत की सरकार ने इस सिलसिले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था। सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के बाद कमर और सईद ने माफी भी मांगी थी।