imran khan
File Photo

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) ने पाकिस्तान इमरान खान (Imran Khan) की तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-E-Insaaf) (पीटीआई) सरकार (Government) को सत्ता से बेदखल करने के मकसद से अपने प्रदर्शनों (Protest) के दूसरे चरण के कार्यक्रम का एलान कर दिया जिसकी शुरुआत बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के शहर मरदान में जनसभा से होगी।

‘द न्यूज’ ने मंगलवार को एक खबर में पीडीएम के प्रवक्ता मियां इफ्तिखार हुसैन (Iftekar Hussain) के हवाले से कहा कि 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement) (पीडीएम) की संचालन समिति की बैठक सोमवार को हुई जिसमें सरकार के खिलाफ संघर्ष की भविष्य की रणनीति तय की गयी।

आंदोलन के तहत पहली जनसभा 23 दिसंबर को मरदान में होगी। इसके बाद 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) की पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर सिंध के लरकाना में एक और जनसभा होगी। पीडीएम (PDM) की संचालन समिति ने छोटे शहरों में भी जनसभाएं आयोजित करने का फैसला किया है।