Pakistan Six coaches of Jafar Express derailed in explosion near railway line, eight passengers injured.jpg

    Loading

    क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को रेलवे लाइन के करीब हुए विस्फोट से माच से पेशावर जा रही एक ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें आठ यात्री घायल हो गए। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

    बलूचिस्तान प्रांत के बोलन जिले के पनीर इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस इलाके से गुजर रही थी। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता मुहम्मद काशिफ ने पुष्टि की कि भीषण विस्फोट के कारण ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे आठ यात्री घायल हो गए।

    उन्होंने ‘डॉन डॉट कॉम’ को बताया, “ऐसा लगता है कि रिमोट कंट्रोल डिवाइस से विस्फोट किया गया।” उन्होंने बताया कि बचाव दलों को मौके पर भेजा गया और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। (एजेंसी)