Massacre
Representative Picture

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों (Pakistan Army) ने देश के उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा के पास रातभर चली छापेमारी के दौरान गोलीबारी में चार आतंकवादियों को मार (Terrorists Killed) गिराया। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी वजीरिस्तान जिले के खिसूर इलाके में एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई।

बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है। सेना ने कहा कि मारे गए आतंकियों में वांछित आतंकी कमांडरों में से एक इब्राहिम भी शामिल है, जो सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमलों में शामिल था। (एजेंसी)