पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले ही लगवाया था चाइनीज  टीका

    Loading

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। राष्ट्रपति अल्वी ने कुछ दिनों पहले ही चीन निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। 

    राष्ट्रपति अल्वी ने कहा, “मैंने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूँ, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्लाह सभी कोरोना संक्रमितों पर दया करे। वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, लेकिन एंटीबॉडी दूसरी खुराक के बाद विकसित होनी शुरू होती है, जो एक हफ्ते बाद लगने वाली थीं। कृपया सावधान रहें।”