President Ram Nath Kovind inaugurates the historic Sri Ramana Kali Temple in Dhaka
Photo:Twitter/@rashtrapatibhvn

    Loading

    ढाका: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने ऐतिहासिक श्री रमणा काली मंदिर (Sri Ramana Kali Temple) का यहां शुक्रवार को उद्घाटन (Inauguration) किया। वर्ष 1971 में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने इस मंदिर (Temple) को ध्वस्त कर दिया था। मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है।

    कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर ढाका आए हैं। वह 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति और प्रथम महिला सविता कोविंद ने जीर्णोद्धार किए गए मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

    ‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ के तहत 1971 में पाकिस्तानी सेना ने मंदिर को पूरी तरह से तोड़ दिया था। कुछ खबरों के अनुसार, मंदिर को आग लगा दी गयी थी और इस घटना में श्रद्धालुओं तथा मंदिर में रहने वाले तमाम लोग मारे गए थे। भारत ने मंदिर के जीर्णोद्धार में मदद की। मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में 10 प्रतिशत आबादी हिन्दुओं की है। देश की कुल आबादी 16.9 करोड़ है।