Pakistan National Assembly

    Loading

    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी उठापटक जारी है। सरकार गिरने के बाद इमरान खान (Imran Khan) के समर्थन में राजधानी इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, क्वेटा समेत कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है और विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।

    इस सबके बीच पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली की बैठक शुरू हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार हैं।

    वहीं, इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सभी सांसदों ने इस्तीफे का ऐलान किया है। पार्टी ने शाह महमूद कुरैशी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। लेकिन इस्तीफे की घोषणा के बाद अब उनकी उम्मीदवारी समाप्त हो गई।

    पाकिस्तान के समा की रिपोर्ट के मुताबिक नए प्रधानमंत्री के चुनाव का पीटीआई सांसदों ने बहिष्कार किया है। सभी पीटीआई सदस्यों ने नेशनल असेंबली से वॉकआउट कर लिया है। कुरैशी का कहना है कि हालांकि वह प्रधानमंत्री के लिए पीटीआई के उम्मीदवार थे, उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की।