IMRAN KHAN
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जहां फिलहाल पाकिस्तान (Pakistan) में फिलहाल शहबाज शरीफ सरकार और इमरान खान (Imran Khan) के दुसरे के खिलाफ लामबंद हैं। वहीं दूसरी तरफ अब PTI अध्यक्ष इमरान खान ने शहबाज शरीफ पर भी निशाना साधा है। उन्होंने आगे कहा कि, अब लंदन से पाकिस्तान के फैसले हो रहे हैं। जहां मौजूदा PM शहबाज शरीफ बीते 5 दिन से लंदन में हैं।  वहीं पाक आर्मी चीफ पर एक भगोड़ा अपनी तरफ से फैसले ले रहा है। 

    दरअसल इमरान खान ने कहा कि, “पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का फैसला अब लंदन में किया जा रहा है। ” बीते शुक्रवार को इमरान खान ने दावा किया था कि शहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ से मुलाकात करने के लिए फिलहाल लंदन में बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं इमरान खान ने यह भी कहा कि, ” लंदन में फिलहाल तमाशा अपने जोरो पर है। ऐसा दृश्य शायद ही कहीं देखने को मिले। लंदन में पकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की बैठक का उद्देश्य क्या है? और कुछ नहीं इस बैठक में सेना प्रमुख को चुनने के फैसले पर बातचीत हो रही है। ” 

    इमरान खान ने अपनी पार्टी PTI के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर शहबाज शरीफ की मुलाकात के बारे में ये तीखी टिप्पणी की है। 

    गौरतलब है कि, इमरान खान के ऊपर हुए गोली कांड के बाद से ही फिलहाल पकिस्तान के राजनीतिक हालात बेहद खराब हैं। पकिस्तान में गठबंधन की सरकार और इमरान खान की पार्टी PTI के बीच विवाद अब अपने उफान पर है। दरअसल यहां जल्द चुनाव कराने के अलावा अब सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर भी दोनों दल आमने-सामने हैं और एक दुसरे के खिलाफ जहर उगाक रहे हैं।