facebook

    Loading

    ब्रसेल्स. रूस (Russia) के अधिकारियों ने शुक्रवार को फेसबुक (Facebook) के इस्तेमाल पर ‘आंशिक पाबंदी’ लगा दी। यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर फेसबुक द्वारा रूस समर्थित मीडिया संस्थानों के विभिन्न अकाउंट पर रोक लगाए जाने के बदले यह पाबंदी लगाई गई है।

    रूस की सरकारी संचार एजेंसी ‘रोसकोमनादजोर’ ने शुक्रवार को कहा कि उसने फेसबुक से सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’, सरकारी टीवी चैनल ‘ज्वेज्दा’ और सरकार समर्थक समाचार वेबसाइटों ‘लेंटा डॉट आरयू’ तथा ‘गाजेटा डॉट आरयू’ पर बृहस्पतिवार को लगाई गई रोक हटाने की मांग की थी।

    एजेंसी ने कहा कि फेसबुक ने मीडिया संस्थानों के अकाउंट बहाल नहीं किये। एजेंसी ने कहा कि ‘आंशिक पाबंदी’ शुक्रवार को प्रभावी हो गई। उसने अपने इस कदम को रूसी मीडिया की रक्षा के लिये उठाया गया कदम बताया। (एजेंसी)