joe biden
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

    Loading

    वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden’s European Trip) यूक्रेन पर रूस के जारी हमलों के बीच उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए अपनी आगामी यूरोप यात्रा के दौरान पोलैंड भी जाएंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को बताया कि बुधवार को वाशिंगटन से रवाना होने वाले बाइडन पहले ब्रसेल्स और फिर पोलैंड जाएंगे, जहां वह देश के नेताओं से मुलाकात करेंगे। पोलैंड, यूक्रेन का पड़ोसी देश है। 

    पोलैंड ने युद्धग्रस्त देश से पलायन करने वाले 20 लाख से अधिक लोगों को शरण दिया है। पोलैंड ने हमेशा नाटो के अपने साथी सदस्यों से यह रक्तपात रोकने के लिए अधिक प्रयास करने की अपील की है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने पहले कहा था कि बाइडन की यूक्रेन की यात्रा करने की कोई योजना नहीं है। 

    बाइडन और नाटो ने बार-बार कहा है कि अमेरिका और सैन्य गठबंधन, गैर-नाटो सदस्य यूक्रेन को हथियार तथा अन्य रक्षा सहायता प्रदान करेंगे, लेकिन वे अपनी तरफ से रूस के साथ व्यापक युद्ध के जोखिम को बढ़ाने वाले किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए भी दृढ़ हैं। (एजेंसी)