salman
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. सऊदी अरब (Saudi Arab) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohd. Bin Salman) को अब देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। इस बाबत UAE की न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) के मुताबिक, किंग सलमान बिन अब्दुलअज अल सऊद ने बीते मंगलवार को ये शाही आदेश दिए। 

    किंग सलमान बिन के इस आदेश के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब UAE के प्रधानमंत्री होंगे और उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान रक्षा मंत्री बनेंगे।

    वहीं इस बाबत आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा प्रकाशित सुल्तान सलमान की ओर से जारी एक शाही फरमान के अनुसार, आंतरिक, विदेश और ऊर्जा सहित अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

    इन नए आदेश के तहत जिन मंत्रियों के पद में कोई फेरबदल नहीं किया गया है उनमें ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान, आंतरिक मामलों के मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुलअजीज, विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह और वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदानंद के नाम शामिल हैं।

    बता दें कि प्रिंस मोहम्मद, जो बीते महीने 37 साल के हो गए है, 2017 से अपने पिता के बाद सुल्तान बनने की कतार में हैं। वह 2015 में देश के रक्षा मंत्री बने। हालाँकि, सऊदी अरब ने लंबे समय से 86 वर्षीय सुल्तान सलमान के स्वास्थ्य पर अटकलों पर विराम लगाने की मांग की है, जो 2015 से दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक देश पर फिलहाल शासन कर रहे हैं।