Saudi Arabia suspends all international flights in view of strains, ports also closed
Representative Picture

Loading

दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) (Strain) के सामने आने और उसके तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं (International Passenger Flights Services) स्थगित कर दी हैं।

देश के गृह मंत्रालय ने कहा कि ‘‘वायरस की प्रकृति के बारे में चिकित्सा संबंधी जानकारी स्पष्ट होने तक” इस एक सप्ताह के उड़ान प्रतिबंध को और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के भू और समुद्री बंदरगाह (Ports) भी बंद रहेंगे।

सरकार ने पिछले तीन महीने में यूरोपीय देशों से लौटे सभी लोगों को तत्काल कोविड-19 जांच कराने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने कहा कि निलंबन से देश के मालवाहक उड़नों और आपूर्ति श्रृंखला पर कोई असर नहीं पड़ेगा।