Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong once again infected with Covid-19

Loading

सिंगापुर: सिंगापुर (Singapore) के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (PM Lee Hsien Loong) एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Positive) की चपेट में आ गए हैं। ली ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे डर है कि मैं फिर कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया हूं।”

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ली ने कहा, ‘‘मेरे डॉक्टरों का कहना है कि मैं संक्रमण से उबरने के बाद संभवत: एक बार फिर इसकी चपेट में आ गया हूं। पांच से 10 प्रतिशत मामलों में ऐसा होता है।” ली (71) ने बताया कि वह ‘‘उनसे अब भी संक्रमण फैलने का खतरा है, हालांकि प्रारंभिक संक्रमण की तुलना में यह काफी कम है।”

ली ने कहा कि उनके चिकित्सकों ने एआरटी जांच में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि होने तक उनसे पृथक रहने के लिए कहा है। ली दक्षिण अफ्रीका और केन्या की यात्रा के बाद 22 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

उन्होंने 28 मई को फेसबुक पर संक्रमण मुक्त होने की जानकारी दी थी। ली ने लिखा था, ‘‘मैं संक्रमण मुक्त हो गया हूं और सोमवार को काम पर लौट आऊंगा। शुभकामनाएं भेजने वालों का शुक्रिया।” (एजेंसी)