Strict action by security forces on demonstrations in Myanmar continues, four more protesters killed

    Loading

    मंडाले (म्यांमा): म्यांमार में तख्तापलट (Myanmar Coup) के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों (Security Forces) की कार्रवाई में शनिवार को चार प्रदर्शनकारियों (Protestors) की मौत (Death) हो गई। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले में तीन जबकि देश के दक्षिण-मध्य में स्थित प्याय कस्बे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। दोनों स्थानों पर लोगों की मौत होने के बारे में सोशल मीडिया पर कई खबरें देखने को मिली हैं।

    म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मानवाधिकार विशेषज्ञ (Human Rights Expert) टॉम एंड्रयूज (Tom Andrews) ने कहा था कि ”विश्वसनीय जानकारी” के अनुसार म्यांमा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

    गौरतलब है कि सेना द्वारा एक फरवरी को आंग सान सू ची की सरकार का तख्तापलट करने के बाद से देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।