Sudan violence
File Image/Google

Loading

काहिरा. सूडान (Sudan) की सेना ने कहा कि सीमा पार से किए गए इथियोपियाई बलों (Ethiopian forces) और मिलिशिया के हमले में उसके सैनिक हताहत हुए हैं। इस हमले के बाद पहले से ही खराब दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव उत्पन्न हो सकता है। सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हमला मंगलवार देर रात किया गया, जब बल इथियोपिया की सीमा से लगे अल-क़दरिफ प्रांत के अबू टायौर इलाके से लौट रहे थे।

बयान में इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई कि कितने सैनिक मारे गए और कितने घायल हुए। सेना के अधिकारियों ने अलग से एक बयान में बताया कि एक मेजर सहित हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए और 10 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं। नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि इथियोपिया से लगी सीमाओं पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है। इथियोपिया की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।(एजेंसी)