Situation worsens in Sudan, security forces arrested more than 100 people opposing the coup
Representative Image

    Loading

    काहिरा: सूडान (Sudan) के सूचना मंत्रालय (Information Ministry) ने बताया है कि, देश के अंतरिम प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Interim Prime Minister Abdalla Hamdok) नजरबंद हैं और उन्हें सैन्य तख्तापलट (Military Coup) के समर्थन में संदेश जारी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

    पूर्व निरंकुश शासक उमर अल-बशीर को सत्ता से हटाए जाने के बाद, दो साल से अधिक समय से जारी लोकतंत्रिक सरकार बनाने के प्रयासों के बीच यह खबर सामने आई है।

    इससे पहले अमेरिका ने हालिया घटनाक्रम पर चिंता जाहिर की थी। सोमवार को तड़के हॉर्न ऑफ अफ्रीका में अमेरिका के विशेष दूत जेफरी फेल्टमैन ने कहा कि सैन्य कब्जे की खबरों से अमेरिका ‘‘बेहद चिंतित” है। ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ में जिबूती, इरिट्रिया, इथियोपिया और सोमालिया शामिल हैं। (एजेंसी)