प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • बद से बदतर हुए अफगानिस्तान के हालात
  • कौड़ी-कौड़ी के लिए मोहताज लोग
  • बाल विवाह और बिक्री के बढ़े मामले
  • 20 दिन की बच्ची को बेचने पर मजबूर माता-पिता

Loading

काबुल: जबसे अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का राज शुरू हुआ है, तब से अफगानियों की हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। खासकर छोटे कस्बे वालों लोगों के खाने के भी लाले पड़ गए हैं, जिसके बाद लोग अब अपनी बच्चियों को नीलाम (New Born Girls sold out) करने पर उतारू हो गए हैं, ताकि उन्हें कुछ पैसे मिले और वो अपना पेट पाल सकें। 

अफगानिस्तान में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लोग अब दाने-दाने के लिए भी मोहताज हो गए हैं। इस कदर परेशान हैं लोग कि अब वह अपनी 20 दिन की नवजात बच्चियों की लोगों को भविष्य में शादी के लिए ऑफर कर रहे हैं। यूनिसेफ (UNICEF) के अनुसार, ‘अफगानिस्तान (Afghanistan) इस समय अत्यधिक विकट आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। जहां कई परिवार गरीबी से अपना गुजरा कर रहे हैं। देश की हालात इतनी खबर हो चुकी है कि छोटे बच्चे पढ़ने की उम्र में बाल मजदूरी करने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं कम उम्र की लड़कियों की शादी भी की जा रही है।’ 

यूनिसेफ ने कहा, ‘तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा पर रोक लगा दी है, जिससे स्थिति और ज्यादा घातक बन गई है। चूंकि अधिकांश किशोर लड़कियों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए लोग अब बाल विवाह का जोखिम उठा रहे हैं और इससे यह मामले और भी ज़्यादा बढ़ रहे हैं।’ 

यूनिसेफ (UNICEF) की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोरे ने कहा, ‘हमें ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं कि परिवार पैसे के बदले में भविष्य में शादी के लिए अपनी 20 दिन तक की बेटियों की पेशकश कर रहे हैं।’ वहीं यूनिसेफ (UNICEF) की रिपोर्ट की मानें तो अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात और बगदीस प्रांतों में 2018 और 2019 में बाल विवाह के 183 और बच्चों की बिक्री के 10 मामले सामने आए थे। जिन बच्चों के बाल विवाह हुए, उनकी उम्र 6 महीने से 17 साल की थी।