UAE defended normalization of relations with Israel, criticizing Iran-Turkey's interference

Loading

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) (यूएई) (UAE) ने इजराइल (Israel) के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के निर्णय का बचाव किया है और ईरान (Iran) तथा तुर्की (Turkey) की ओर इशारा करते हुए अरब मामलों में दखलंदाजी की आलोचना की है।

यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा में मंगलवार को अपने भाषण में यह कहा। उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ औपचारिक संबंध रखने के अगस्त में लिए गए फैसले से इजराइल की वह योजना नाकामयाब हो गई जिससे वह पश्चिमी तट पर फलस्तीनियों के दावे वाले क्षेत्र पर कब्जा करना चाहता था।

हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने यह योजना केवल कुछ समय के लिए टाल दी है। अल नाह्यान ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस शांति समझौते से फलस्तीन और इजराइल के बीच शांति स्थापित करने के लिए बातचीत का अवसर मिलेगा।”