Syria
Representative Image

    Loading

    वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने सीरिया (Syria) में एक बार फिर से ड्रोन (Drone) के ज़रिये हवाई हमला (Air Strike) है। बताया जा रहा है कि, अमेरिका की इस एयर स्ट्राइक के बाद पेंटागन (Pentagon) ने बड़ा दावा किया है। AFP ने पेंटागन के हवाले से कहा है कि, ड्रोन हमले में अल-कायदा (Al-Qaida) का सीनियर लीडर मारा गया है।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल-कायदा के टॉप नेता अब्दुल हमीद अल-मातर सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है। पेंटागन ने हमले की पुष्टि की है। बताया गया है कि, शुक्रवार को ड्रोन हमले में अब्दुल हामिद मारा गया है।

    अमेरिकी सेना के मेजर जॉन रिग्सबी ने एक लिखित बयान में कहा, अल-कायदा के इस वरिष्ठ नेता को हटाने से अमेरिकी नागरिकों, हमारे सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों को धमकी देने वाले वैश्विक हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने की आतंकवादी संगठन की क्षमता बाधित होगी।

    बता दें कि, यह हमला दक्षिणी सीरिया में अमेरिकी चौकी पर हमले के दो दिन बाद हुआ है। रिग्सबी ने यह नहीं बताया कि, क्या जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी ड्रोन हमला किया गया था।