SPUTNIK
Representative Image

    Loading

    कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) ने रूस (Russia) में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Vaccine) स्पुतनिक-V (Sputnik-V) की सत्तर लाख खुराक (Dose) खरीदने का निर्णय लिया है। श्रीलंका की सरकार का कहना है कि वह इसके लिए लगभग सात करोड़ अमेरिकी डॉलर (US Dollars) का भुगतान करेगी।

    श्रीलंका सरकार का लक्ष्य 1.4 करोड़ लोगों को टीका देने का है। अब तक 8,50,000 लोगों को एस्ट्राजेनेका टीका (AstraZeneca Vaccine) दिया जा चुका है।

    श्रीलंका सरकार ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए चीन में निर्मित सिनोफार्म टीके (Sinopharm Vaccine) को भी मंजूरी दी है। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 91,017 है और 554 लोगों की जान जा चुकी है।