iraq

Loading

नई दिल्ली: आमतौर पर देखा गया है कि, शादियों में लोग जश्न मनाते हैं और खुशियाँ बांटते हैं। लेकिन इराक (Iraq) में ऐसी ही एक शादी का जश्न मातम में बदल गया और खुशियों को किसी की नजर लग गई। जब यहां के निनेवेह (Nineveh) प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान हुए भीषण अग्निकांड (Fire) में 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। 

जी हां, इराक में एक शादी समारोह के दौरान आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग किस वजह से लगी फिलहाल इसकी जांच चल रही है।हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बाद मैरिज हॉल में आग लगी है। जब आग लगी तो यहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे।

घटना इराक के उत्तरी इलाके में हुई बताई जा रही है। वहीं निनेवेह प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘हमदानियाह’ में एक विवाह हॉल में आग लगने से 100 मृतकों की पुष्टि की है। जबकि इस घटना में 150 लोग घायल  हुए हैं।  वहीं घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों कि मानें तो इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी। उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मनाने में व्यस्त थे।

खबरों के अनुसार निनेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से करीब 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है। वहीं इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के मुताबिक आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं।

बढ़ सकती है मौतों की संख्या
इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के माध्यम से हताहतों की संख्या की जानकारी दी। इस बाबत अल-बद्र ने कहा कि, इस भयंकर दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनके कार्यालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने आग की जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए कहा।

हॉल पर उठे सवाल
वहीं इराकी समाचार एजेंसी के हवाले से नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विवाह हॉल के बाहरी हिस्से को अत्यधिक ज्वलनशील आवरण से सजाया गया था जो देश में पूरी तरह से अवैध था। वहीं सिविल डिफेंस से जुडे अधिकारियों के अनुसार इस इवेंट हॉल के अंदर पूर्वनिर्मित पैनलों की उपस्थिति की सूचना दी जो “अत्यधिक ज्वलनशील और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन” थे, जहां यह भयंकर आग लगी थी।