three week shutdown in india right start ex white house official

    Loading

    नई दिल्ली: भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच कोरोना की चुनौती से आगे कैसे निपटा जाए और भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों का कैसे सामना किया जाए इसको लेकर आज दूसरी ग्लोबल कोविड-19 समिट (White House COVID Summit) का आयोजन व्हाइट हाउस करने जा रहा है। 

    ज्ञात हो कि व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट जैसेओमीक्रोन से निपटने के लिए नई वैश्विक स्तर पर रणनीति की आवश्यकता है। साथ ही अमेरिका और विश्व के अन्य हिस्सों में जिस तरह से कोविड के मामले सामने आ रहे हैं और उसे लेकर व्हाइट हाउस ने दूसरी कोविड-19 ग्लोबल समिट का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 

    उल्लेखनीय है कि कोविड को लेकर आयोजित इस समिट में कई देश, अन्य सहयोगी, एनजीओ, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां शिरकत करेंगी। जिसमें दक्षिण अफ्रीका, भारत, कनाडा, जापान, कोलंबिया, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, नाइजीरिया, नॉर्वे, पलाऊ, तंजानिया, रवांडा, इटली, न्यूजीलैंड, यूरोपियन कमिशन, स्पेन, रोटरी इंटरनेशनल व अन्य लोगों के शामिल होने की खबर है। यह ग्लोबल समिट वर्चुअल माध्यम से होने वाला है।