Yoga Day Nepal
File Photo : PTI

Loading

काठमांडू. नेपाल की राजधानी काठमांडो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रविवार को कई योग अभ्यासी जमा हुए और अलग-अलग आसन किए। शरीर विज्ञान, मनोविज्ञान और आध्यात्मिकता समेत कई लाभों के कारण योग को हाल के सालों में विश्व स्तर पर काफी लोकप्रियता मिली है।

काठमांडो पोस्ट की खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंदिर परिसर में कई लोगों ने योग किया। 21 जून 2015 से हर साल इस दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल कोविड-19 की वजह से नेपाल में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया और लोगों ने एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बना कर योग किया। नेपाल में भारतीय दूतावास ने फेसबुक पर ‘इसे स्वयं करें’ योग सत्र का आयोजन कर योग दिवस मनाया। संयुक्त राष्ट्र ने 2020 में “स्वास्थ्य के लिए योग- घर पर योग“ थीम तय की थी। (एजेंसी)