Corona: Health Chairman's wife Corona

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में एक कोरोना बाधित की मौत समेत 210 नये से पाजिटिव मरीज मिले हैं. आज वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केयर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 107 लोगों के कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतक व्यक्ति यवतमाल के 87 वर्षीय पुरुष का समावेश है. पाजिटिव 210 मामलों में 129 पुरुष एवं 81 महिलाएं हैं. इनमें यवतमाल के 114 मरीज, पुसद के 41, पांढरकवडा 33, दारव्हा 17, वणी 3, रालेगांव 1 एवं झरी जामणी का 1 मरीज शामिल है.

    सोमवार को कुल 1113 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 210 लोग नये पाजिटिव तो 903 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 1052 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. तथा अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 16255 हो गई. 24 घंटे में 107 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 14755 हो गई. तो जिले में कुल  448 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.

    शुरुआत से लेकर अबतक 153588 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 152969 प्राप्त तो 619 अप्राप्त है. तथा 136714 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जि. प. स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए, ऐसा अवाह‍्न जिलाधिकारी ने किया है.