corona
File Photo

    Loading

    यवतमाल.  गत 24 घंटों में जिले में केवल एक नया पाजिटिव मरीज मिला है. 2 लोग कोरोनामुक्त हो गये हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,331 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई.

    इनमें से एक नया पाजिटिव मरीज और 1,330 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 20 मरीज एक्टिव पाजिटिव है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72,783 और स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 70977 हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक कुल 1786 बाधितों की मौत हो गई है. पाजिटिव मरीज में आर्णी की एक महिला मरीज का समावेश है.

    जिले में अब तक 6 लाख 92 हजार 612 परीक्षण हुए है. इनमें से 6 लाख 19 हजार 494 निगेटिव निकले है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 10.51 होकर दैनिक पाजिटिविटी रेट 0.08 है तो मृत्युदर 2.45 है.   

    सावधानी बरतने का आह्वान

    कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.