Excise Department's action, indigenous foreign liquor worth lakhs seized
File Photo

Loading

वणी. गत सप्ताह भर से वणी में नियम व शर्तों के आधार पर शराब बिक्री को अनुमति प्रदान की गई है. शहर से बड़े पैमाने पर चंद्रपुर जिले में शराब की तस्करी हो रही है. जिससे उपविभागीय पुलिस अधिकारी नायक ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान छेड़ा है. गत 24 घंटे में 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर दुपहिया समेत लाखों की सामग्री जब्त की है.

पाबंदी खुलने पर हुए सक्रिय
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतू देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी थी. अब पाबंदी हटाकर नियम व शर्तों के तहत शराब बिक्री को अनुमति प्रदान की गई. इसके बाद से शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. 18 मई को दिन और रात में 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. 19 मई को 3 लोगों को कब्जे में लिया गया.

इस मामले में आरोपी श्याम संभाजी दुर्गेश (34), संजय तुरणकर (26), महेश बबन गायकवाड (29) तीनों निवासी वणी से 25,296 रुपयों की विदेशी-देशी शराब, मोपेड वाहन समेत कुल 65,298 रुपए की सामग्री जब्त की. इसी तरह आरोपी रवि रमेश कोल्हे (30), ऋषभ मारोती चुराणकर (19) निवासी वणी से देशी शराब और वाहन समेत कुल 47,670 रुपयों की सामग्री तथा आरोपी विशाल अशोक डोंगे (25), कुणाल प्रभाकर बिबटे (21) निवासी भद्रावती (जि. चंद्रपूर) इन दोनों से विदेशी शराब व दुपहिया वाहन समेत कुल 45,630 रुपए की सामग्री जब्त की.

जब्त की सवा लाख की सामग्री
19 मई को आरोपी नागराज रामास्वामी अंकम (35), अनिल भानुदास बेलके (24) दोनों निवासी घुग्गुस दुपहिया से शराब की तस्करी करते पाए गए. आरोपी सागर भाऊराव कुमरे (22) निवासी मांजरी को भी दुपहिया से चंद्रपुर में शराब लाते समय पकड़ा गया. इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सवा लाख की सामग्री जब्त की. इस कार्रवाई को पुलिस उपविभागीय अधिकारी सुशीलकुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, सुदर्शन वानोले, सुनील खंडागले, रत्नपाल मोहाडे, अमित पोयाम आदि ने अंजाम दिया.