Corona Logo
File Photo

Loading

यवतमाल. जिले में विगत कुछ दिनों से कोरोनाबाधितों की गति धीमी हो गई तो निगेटिव की संख्या में वृद्धि हो रही है. यह राहत वाली बात है. गत 24 घंटों में चार कोरोनाबाधितों की मौत हो गई है तो 102 नये से पाजिटिव मामले में सामने आए है. स्थानीय वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड तथा विविध कोविड केअर सेंटर, कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 54 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

मृतकों में यवतमाल शहर के  62 व 60 वर्षीय पुरुष और 69 वर्षीय महिला तथा दारव्हा तहसील की 63 वर्षीय महिले का समावेश है. जिला परिषदेच्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 घंटों में 1184 रिपोर्ट प्राप्त हुए. इनमें से 102 नये पाजिटिव मामले तो 1082 की रिपोर्ट निगेटिव पाए गए है. जिले में वर्तमान में 473 एक्टिव पाजिटिव मरीज होकर अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 9338 हो गई है. आज 16 अक्तूबर को 54 को डिस्चार्ज मिलने से शुरूवात से लेकर अबतक स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 8399 है. जिले में अबतक कुल 297 कोरोनाबाधितों की मौत होने की संख्या दर्ज है. 

जिले में शुरूवात से लेकर अबतक 84059 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे होकर इनमें से 83234 प्राप्त तो 825 अप्राप्त है. तथा 73896 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने दी है.