Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

यवतमाल. जिले में दिनभरे में फिर से 11 नये कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है तो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व शुरुवात में पाजिटिव नौ मरीज उपचार लेकर स्वस्थ्य होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टि दे दी गई है. बुधवार को नये पाजिटिव निकले 11 मरीज दिग्रस के होकर इनमें सात महिला व चार पुरुष समावेश है. जिससे पाजिटिव मरीजों की संख्या 67 पर पहुंची. हालांकि नौ मरीज च्पाजेटिव से निगेटिव होने से उन्हें छूट्टि दे दी गई है. जिससे एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 58 पर जा पहुंची है.

विगत घंटों में सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय में 145 रिपोर्ट प्राप्त हुए. इनमें से 11 पाजिटिव तो 134 रिपोर्ट निगेटिव निकली है. आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में 64 मरीज भर्ती है. जिले में शुरूवात से पाजिटिव मरीजों की संख्या 290 हो गई है. इनमें से 223 स्वस्थ्य होने से उन्हें छूट्टि दे दी गई है. वर्तमान में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 58 है. तो 9 कोरोनाबाधित मरीजों की मृत्यु की संख्या दर्ज हुए है. वैद्यकिय महाविद्यालय ने आज 23 सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाल में भेजे. शुरूवात से अबतक 4950 सैंपल भेजे होकर इनमें से 4913 प्राप्त तो 37 अप्राप्त है. जिले में अबतक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 4623 है.