File Photo
File Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 167 नए पाजिटिव और 507 कोरोनामुक्त हुए है. 12 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में 5 मौत, डीसीएचसी में 3 मौत और निजी अस्पताल में 4 की मौते हुई हैं. जिप के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 5,469 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 167 लोग नए से पाजिटिव निकले और 5,302 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 2,532 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 1275 है. होम क्वारंटाइन 1,257 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 71,121 हो गई है. 24 घंटे में 507 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 66,856 है. जिले में कुल 1,733 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.

    पाजिटिविटी रेट 12.11 प्रतिशत

    वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 12.11 होकर मृत्यु दर 2.43 है. गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में हुए मृतकों में दिग्रस तहसील के 65 वर्षीय पुरुष, यवतमाल तहसील के 63 वर्षीय महिला, बाभुलगांव के 40 वर्षीय महिला, कलंब तहसील के 68 वर्षीय पुरुष एवं आर्णी 65 पुरुष है. डीसीएचसी में मृतकों में उमरखेड तहसील की 50 वर्षीय महिला, महागांव तहसील के 63 वर्षीय पुरुष, दिग्रस तहसील के 75 वर्षीय महिला, निजी अस्पताल में बाभुलगांव तहसील के 87 वर्षीय पुरुष, महागांव के 78 वर्षीय पुरुष, दारव्हा के 72 वर्षीय पुरुष व पांढकरवड़ा के 34 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

    मंगलवार को पाजिटिव निकले 167 बाधितों 105 पुरुष व 62 महिला हैं. इसमें आर्णी के 6, बाभुलगांव के 3, दारव्हा के 4, दिग्रस के 14, घाटंजी के 8, कलंब के 6, महागांव के 6, मारेगांव के 31, नेर के 7, पुसद के 17, रालेगांव 3, उमरखेड 5, वणी के 15, यवतमाल 24, झरीजामणी 15 व अन्य शहर के 3 मरीज है. शुरुआत से लेकर अबतक 592535 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे है. इनमें से 589909 प्राप्त और 2626 अप्राप्त हैं. 51,8788 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    निजी अस्पतालों में उपलब्ध 1,605 बेड

    मेडिकल कालेज, 11 डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और 34 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2,279 है. इनमें से 674 बेड मरीजों के उपयोग में हैं. 1,605 बेड उपलब्ध हैं. सरकारी मेडिकल कालेजों में कुल 577 बेड में से 191 बेड मरीजों के लिए, 386 बेड शेष है. 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 153 मरीजों के लिए, 373 बेड शेष है. 34 निजी कोविड अस्पताल कुल 1,176 बिस्तरों में से 330 बेड और 846 बेड शेष हैं.

    नियमों का कड़ाई से पालन करें

    कोरोना वायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.