Corona Death in Yavatmal
file

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 1,323 नए से कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं. 803 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिले में कुल 45 कोरोनाबाधितों की मौत हुई हैं. इनमें से 33 सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय और 4 की मौत डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में और 8 की मौत निजी अस्पताल में हुई. सोमवार को हुए 45 मौतों में से 3 की मौत जिले के बाहर की यानि आदिलाबाद, नई मुंबई और नागपुर की है. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 6,154 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 1,323 लोग नए से पाजिटिव निकले और 4831 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

    जिले में 6,703 एक्टिव मरीज

    वर्तमान में जिले में 6,703 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2731 और होम क्वारंटाइन 3972 मरीज है. अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 49132 हो गई है. 24 घंटे में 803 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 41272 है. जिले में कुल 1157 मौत दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 12.50 होकर मृत्यु दर 2.35 है.

    सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय में मौत होनेवालों में यवतमाल शहर के 25, 46, 56, 42, 78, 65, 54, 63 वर्षीय पुरुष व 44 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 36, 30, 63, 69, 42, 56 वर्षीय पुरुष व 70 वर्षीय महिला, नेर के 35 वर्षीय पुरुष, आर्णी के 39 वर्षीय पुरुष व 66 वर्षीय महिला, आर्णी तहसील के 36 व 68 वर्षीय महिला, दारव्हा के 55 वर्षीय पुरुष, वणी के 61, 76 वर्षीय पुरुष व 50, 52 वर्षीय महिला, रालेगांव के 63 वर्षीय पुरुष, रालेगांव तहसील के 48 वर्षीय पुरुष, उमरखेड तहसील के 70 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला, झरी तहसील के 85 वर्षीय महिला, पुसद के 60 वर्षीय पुरुष व आदिलाबाद (आंध्र प्रदेश) के 60 वर्षीय महिला का समावेश है. जिले के  डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में मृतकों में दारव्हा की 45 वर्षीय महिला, उमरखेड के 36 वर्षीय पुरुष, महागांव के 70 वर्षीय पुरुष, पांढरकवड़ा की 60 वर्षीय महिला हैं. निजी अस्पताल में मृतकों में यवतमाल के 53, 45, 36 वर्षीय पुरुष, पुसद के 45 वर्षीय पुरुष, आर्णी के 36 वर्षीय पुरुष, वणी के 42 वर्षीय महिला, नई मुंबई के 67 वर्षीय पुरुष एवं नागपूर के 70 वर्षीय महिला का समावेश है.