India Corona Updates: Record deaths from Corona in the country, 4329 in the last 24 hours, 2,63,533 new cases came out
File Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 322 नए पाजिटिव और 617 कोरोनामुक्त हुए है. 15 कोरोना बाधितों की मौत हुई है. इनमें गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 13 मौत और निजी अस्पताल में 2 की मौतें हुई हैं. जिप के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार रविवार को कुल 6,790 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 322 लोग नए से पाजिटिव निकले और 6,486 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

    जिले में 3,061 एक्टिव केस

    वर्तमान में जिले में 3,061 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 1,536 तो होम क्वारंटाइन 1,525 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 70,709 हो गई है. 24 घंटे में 617 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 65,933 है. जिले में कुल 1715 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. 

    पाजिटिविटी रेट 12.17 फीसदी

    वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 12.17 है. जबकि मृत्यु दर 2.43 है. मेडिकल कालेज में हुए मृतकों में यवतमाल के 66, 70 वर्षीय महिला, पंढरकवड़ा के 65 वर्षीय पुरुष, तहसील के 81 वर्षीय पुरुष, वणी के 70 वर्षीय महिला, तहसील के 65 वर्षीय पुरुष, रालेगांव तहसील के 70 वर्षीय पुरुष, दारव्हा तहसील के 65 वर्षीय पुरुष व 35 वर्षीय महिला, नेर के 47 वर्षीय महिला, तहसील के 66 वर्षीय पुरुष, दिग्रस के 66 वर्षीय पुरुष व नांदेड के 63 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई. निजी अस्पताल में पुसद के 40 वर्षीय पुरुष व यवतमाल के 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई. रविवार को को पाजिटिव निकले 322 बाधितों में 204 पुरुष व 118 महिला है. इनमें यवतमाल के 29 मरीज पाजिटिव, आर्णी 11, बाभुलगांव 22, दारव्हा 36, दिग्रस 32, घाटंजी 21, कलंब 12, महागांव 11, मारेगांव 20, नेर 9, पांढरवकड़ा 25, पुसद 29, रालेगांव 2, उमरखेड 21, वणी 29, झरीजामणी 8 व अन्य शहर के  5 मरीज है. शुरुआत से लेकर अब तक 581193 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गये. इनमें से 578805 प्राप्त और 2388 अप्राप्त हैं. 508096 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    अस्पतालों में 1,448 बेड है उपलब्ध

    जिले के मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 34 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 2279 बेड उपलब्ध हैं. इनमें 831 बेड मरीजों के उपयोग में होकर 1,448 बेड उपलब्ध है. इनमें  मेडिकल कालेज में कुल 577 बेड में से 248 बेड रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 329 बेड शेष हैं, 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेडों में से 152 रोगियों के लिए उपयोग में हैं, 374 बेड शेष है और 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1176 बेड में से 431 उपयोग में तो 745 बेड शेष हैं. 

    नियमों का कड़ाई से पालन करें

    कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.