Corona Death
PTI Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में 518 नये पाजिटिव और 760 कोरोनामुक्त होकर लौटे. जबकि 15 कोरोनाबाधितों की मौत हो गई है. गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में 11 मौत और निजी अस्पताल में 4 मौते हुई हैं. 15 मौतों में जिले के बाहर के अमरावती व वाशिम जिले के 2 की मौत हुई है.

    जिले में है 4,448 एक्टिव केस

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की और से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कुल 6,220 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 518 लोग नए से पाजिटिव निकले और 5702 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 4448 एक्टिव केस है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2127 और होम क्वारंटाइन 2321 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 68,221 हो गई है. 24 घंटे में 760 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 62.138 है.  जिले में कुल 1.635 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 12.68 है, मृत्यु दर 2.40 है.

    गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में हुए मृतकों में यवतमाल के 58, 65 वर्षीय पुरुष तहसील के 45, 60 वर्षीय पुरुष व 72 वर्षीय महिला, बाभुलगाव तहसील के 57 वर्षीय पुरुष, दिग्रस के 70 वर्षीय पुरुष, उमरखेड के 65 वर्षीय पुरुष, मारेगाव के 65 वर्षीय पुरुष व जिले के बाहर के अमरावती के 75 वर्षीय महिला एवं वाशिम के 37 वर्षीय पुरुष है. निजी अस्पताल में हुए मृतकों में यवतमाल की 59 वर्षीय महिला, दिग्रस के 45, 61 वर्षीय पुरुष एवं  पांढरकवडा की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई.

    सोमवार पाजिटिव निकले 518 बाधितों में 303 पुरुष एवं 215 महिला है. इनमें दारव्हा के 125 मरीज पाजिटिव, वणी 116, आर्णी 58, यवतमाल 45, पांढरकवडा 31, मारेगाव 27, पुसद 25, दिग्रस 19, बाभुलगांव 18, कलंब 17, रालेगाव 11, महागाव 10, घाटंजी 5, नेर 5, उमरखेड 4  एवं अन्य शहर के 2 मरीज है.

    शुरूआत से लेकर अबतक 538168 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे होकर इनमें से 535399 प्राप्त तो 2769 अप्राप्त हैं. 467178 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    अस्पतालों में 1,161 बेड उपलब्ध 

    जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 32 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 1161 बेड उपलब्ध हैं. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कुल 577 बेडों में से, 334 बेड रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 243 बेड शेष हैं. 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेडों में से 162 रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 364 बेड शेष है और 32 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1141 बेड में से 587 उपयोग में तो 554 बेड शेष हैं.