Shramik Express leaves for Bihar with workers in Akola and Washim district

Loading

यवतमाल. स्थलांतरित मजदूरों को ले जा रही बस दुर्घटना में घायल 16 मजदूरों को स्वस्थ होने के पश्चात सोमवार को सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय से छुट्टी दे दी गई. इन मजदूरों को उनके गृहराज्य झारखंड में भेजने की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की. इसके साथ ही इन मजदूरों को झारखंड के पलामू जिले में बस से रवाना किया गया.

ज्ञात हो कि 19 मई को सोलापुर से नागपुर की ओर स्थलांतरित मजदूरों को लेकर जा रही बस आर्णी तहसील के कोलवन में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इसमें चार की मौत तो 28 घायल हो गए थे. घायलों में झारखंड के 19 मजदूर, छत्तीसगढ के 8 एवं मध्यप्रदेश के 3 मजदूर ऐसे कुल 30 एवं दो चालक थे.