Corona Vaccine Updates : Bahrain also approved Indias Covaccine, allowed for emergency use in the country
File

    Loading

    यवतमाल. जिले मे अब तक 16 हजार लोगों को को कोवैक्सीन का दुसरा डोज नही मिला. जिले मे अब तक पौने चार लाख लोग ने टीका लगवाया है.उनमें से 16 हजार नागरिक टिके से वंचीत है. जिले के वंचित कोवैक्सीन धारको का चार से छह सप्ताह कि मियाद खत्म हो चुकि है. ऐसे मे इन नागरिको को टिकाकरन का दुसरा डोज लाभदायी साबीत होगा या नही यह सवाल नागरिको ने किया है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन ने वरिष्ठो से सलाह मांगी है.

    कोरोना को मात देने के लिए कोवैक्सीन और कोवीशील्ड यह दो टीके उपलब्घ कराए गए है.इनमे से कोवैक्सीन का दुसरा डोज चार से छह सप्ताह के भितर लेना है. हालाकी राज्य मे कोवैक्सीन की आपूर्ति प्रभावती होने से यह उपलब्ध नही हो रही है. यवतमाल जिले को इसी वैक्सीन कि जरुरत है.

    जिले के 16 हजार नागरिक अब भि दुसरे डोज कि आस लगाए बैठा है. खास बात यह है की जादा तर नागरिको कि चार से छह सप्ताह कि मियाद खत्म हो रही है. दुसरे डोज के प्रती लोगो के मन मे कइ सवाल है.कोवीशील्ड का दुसरा डोज 13 से 16 सप्ताह के बाद किया गया है.कोवीशील्ड डोज लेने वाले निच्शिंत है. और कोवैक्सीन लेने वाले नागरिक परेशान है.