Gay partner dating app

Loading

यवतमाल.  दिग्रस के एक सेवानिवृतत व्यक्ति के बैंक खाते से किसी ने ढाई लाख रुपए उडा लिए. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दिग्रस थाने में मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार सेवानिवृतत कर्मचारी रेणुराव ठाकरे निवासी कालेजनगर, दिग्रस के एक बैंक में पांच लाख रुपए जमा थे. उसी बैंक का उनका बचत खाता भी है. 27 मई को उनके मोबाइल पर एक कंपनी का फोन आया कि आपका सिम बंद होगा, यदि सिम शुरु रखना चाहते है तो आनेवाले मैसेज का जवाब दें. उसके बाद शाम में एक फोन आएगा और आपका सिम शुरु हो जाएगा. उसके अनुसार ठाकरे को शाम फोन भी आया. 29 मई को ठाकरे बैंक में पैसे निकालने के लिए गए. लेकिन उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं थी, जिससे उन्होंने स्टेटमेंट मांगा तब असलियत सामने आयी. उनके बचत खाते से 91 हजार रुपए सुरक्षित राशि से एक लाख 49 हजार समेत कुल 2 लाख 40 हजार रुपए निकालने की बात ध्यान में आयी. ठाकरे ने इसकी थाने में शिकायत दी. उसके आधार पर अज्ञात हैकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. खास बात यह है कि ठाकरे का बैंक से लिंक होनेवाला सिम कार्ड भी हैक हो चुका है. उसी नंबर से अब बेटे को फोन आ रहे हैं. पुलिस की मामले की आगे जांच कर रही है.