This is how America is helping India during corona crises

    Loading

    यवतमाल. जिले में कोरोनाबाधित मरीजों से अधिक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले में गत 24 घंटों में 81 नए पाजिटिव और 175 कोरोनामुक्त हुए है. 2 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. इनमें से 1 मौत गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में और एक निजी अस्पताल में हुई है. जिप के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कुल 4,605 की रिपोर्ट मिली है. इनमें से 81 लोग नए से पाजिटिव निकले है और 4,524 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 990 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 485 है और होम क्वारंटाइन 505 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72,179 हो गई है. 24 घंटे में 175 लोग कोरोनामुक्त हो गये हैं. जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 69419 है.

    अब तक 1,770 की मृत्यु

    जिले में अबतक कुल 1770 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. जिले में अब तक 6 लाख 35 हजार 373 टेस्ट हुई है. उनमें से 5 लाख 62 हजार 257 निगेटिव की संख्या है. वर्तमान में जिले का पाजिविटि रेट 11.36 है. दैनिक पाजिविटी रेट 1.76 है और मृत्यु दर 2.45 है.

    गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में शहर के 59 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है. जबकि निजी अस्पताल में वणी तहसील की 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पाजिटिव निकले 81 बाधितों 51 पुरुष एवं 30 महिला हैं. इनमें आर्णी के 1, बाभुलगांव के 4, दारव्हा के 2, दिग्रस के 11, घाटंजी 2, कलंब 0, महागांव के 3, मारेगांव के 3, नेर के 7, पांढरकवड़ा 6, पुसद के 14, रालेगांव 1,  वणी के 14, यवतमाल 8, झरीजामणी 2 मरीज है.

    अस्पतालों में 1,967 बेड उपलब्ध

    जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, 11 डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और 34 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2,279 है. इनमें से 312 बेड मरीजों के उपयोग में हैं. 1,967 बेड उपलब्ध हैं. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में कुल 577 बेड में से 93 बेड मरीजों के लिए उपयोग में है. 484 बेड शेष है. 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 95 मरीजों के उपयोग लिए और 431 बेड शेष है. 34 निजी कोविड अस्पताल कुल 1176 बेडों में से 124 बेड उपयोग में और 1052 बेड शेष हैं.