Video made to drink alcohol in a moving bus, endangered people

Loading

पुसद. लॉकडाउन की वजह से गत 56 दिनों से बंद एसटी बस सेवा अब जिले में शुरू हो गई है. शुक्रवार 22 मई की सुबह 7 बजे एसटी बस सेवा शुरू की गई. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पुसद डिपो से बस सेवा शुरू रहेगी. जिला अंतर्गत यह सेवा है. पुसद से यवतमाल, फुलसावंगी, काली पोखरी, शेंबालपिंप्री और बेलोरा गांव के लिए एक फेरी तो उमरखेड़ के लिए पुसद डिपो से 3 फेरियां छोड़ी गई. पुसद डिपो से कुल 14 चालक-वाहकों की ड्यूटी लगाई गई है. अन्य 14 कर्मियों की उपस्थिति डिपो में थी. 22 मार्च से बंद हुई सेवा अब शुरू हुई. इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं होने से उनकी संख्या काफी कम रही. यात्रा दौरान यात्रियों को मास्क लगाना है. सैनिटाइजर साथ रखना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. एक बस में केवल 21 यात्री यात्रा कर सकते हैं. पुसद डिपो के यातायात नियंत्रक विलासराव सुकलकर और वाहक गणेश जाधव ने यह जानकारी दी है.

सभी दूकानें खुली
शहर की सभी दूकानें शुक्रवार को खोली गई. इस दौरान दूकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया. शहर के कई सलून दूकान बंद थे. बाल कटवाने आए कई लोग मायूस होकर लौट गए. शहर के बाजार में पहले जैसी हलचल शुरू होने से व्यापारियों में खुशी देखी गई.