जिले में फिर 20 नये पाजिटिव मिले, 3 को डिस्चार्ज

  • वर्तमान में 150 एक्टिव पाजिटिव

Loading

यवतमाल. जिले में कोरोनाबाधित मरीजों की संख्या में आज 13 जुलाई को 20 नये से कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है. इनमें से 10 के सैंपल प्रयोगशाला तो 10 की रैपिड एन्टीजन टेस्ट द्वारा पाजिटिव पाए गए है. तथा शुरुवात में पाजिटिव निकले 3 लोग उपचार लेकर स्वस्थ्य होने से उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छूट्टी दे दी गई है. सोमवार को नये पाजिटिव नागरिकों में 13 पुरुष व 7 महिलाओं का समावेश है.

इनमें दिग्रस शहर के बारभाई मोहल्ला की 1 महिला, काझीपुरा के 6 पुरूष व 3 महिला, वणी शहर के तेली फैल की 1 महिला, 2 पुरूष और पुसद के 5 पुरूष व 2 महिला शामिल है. जिले में 12 जुलाई तक 133 एक्टिव पाजिटिव थे, इनमें रविवार को 20 नये पाजिटिव मरीजों की वृद्धि से यह आंकडा 153 हो गई. हालांकि ‘पाजिटिव टू निगेटिव’ हुए तीन को छूट्टी देने के पश्चात वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 पर पहुंच गई है. जिले में शुरुवात से लेकर अबतक पाजिटिव मरीजों की संख्या 462 हो गई है.

इनमें से 299 उपचार से स्वस्थ होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई. तो जिले में अबतक 13 कोरोनाबाधितों की मृत्यु की संख्या दर्ज है. शुरुवात से लेकर अबतक सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय ने 7124 सैंपल भेजे होकर इनमें से 6965 प्राप्त तो 159 अप्राप्त है. जिले में 6503 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के प्रशासन ने दी है.