सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में बनेगा, 200 बेड का कोविड सेंटर

  • सांसद गवली ने लिया जायजा

Loading

यवतमाल. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार से मिली निधि से यवतमाल सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 200 बिस्तर का कोविड सेंटर बनाने का काम शुरू है. सांसद भावना गवली ने निरीक्षण कर कार्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने 15 अगस्त से पूर्व उसे शुरू करने की सूचना संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दी.

इस समय आइसोलेशन वार्ड के एक मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने  अस्पताल में भोजन और पेयजल के बारे में उपलब्ध सुविधा को लेकर जानकारी ली. मरीजों के रिश्तेदारों को रहने के लिए शेड की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. इस समय डीन आर. पी. सिंह, डा. रवि राठोड, शिवसेना के पदाधिकारी संतोष ढवले, पिंटू बांगर, डा. प्रसन्न रंगारी आदी उपस्थित थे. 

130 करोड़ का अस्पताल
गवली ने बताया  कि केंद्र सरकार से 130 करोड़ रुपए यवतमाल के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के लिए मिले थे. इसमें चौथे मंजिल तक अस्पताल बनाया गया है. यहां पर 150 बिस्तर का ऑक्सिजन समेत और 50 अन्य सहित 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है.