coronavirus

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में एक कोरोनाबाधित की मौत हो गई. जबकि 215 नए पाजिटिव मरीज मिले हैं. वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतक यवतमाल शहर के 71 वर्षीय पुरुष का समावेश है. पाजिटिव 215 मामलों में 121 पुरुष एवं 94 महिला है. इनमें यवतमाल के 100 मरीज, दारव्हा 28, पुसद 22, दिग्रस 17, पांढरकवडा 16, वणी 12, नेर 10, झरी जामणी 3, बाभुलगांव एवं उमरखेड़ प्रत्येकी 2, आर्णी, रालेगांव एवं अन्य स्थान से प्रत्येकी 1 मरीज शामिल है.

    अब तक 451 कोरोनाबाधितों की मौत

    बुधवार को कुल 1,271 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 215 लोग नए पाजिटिव एवं 1,056 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 1,296 एक्टिव पाजिटिव मरीज है.   अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 16,716 हो गई. 24 घंटे में 56 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,969 हो गई.  जिले में कुल  451 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. शुरुआत से लेकर अब तक 1,56,701 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 1,55,579 प्राप्त एवं 1,122 अप्राप्त है.  1,38,863 नागरिकों के सैंपल अब तक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.